चित्रकूट जिला जेल रगौली में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। कैदी अंशुल दीक्षित ने मेराजुद्दीन और मुकीम काला की गोली मार कर हत्या कर दी है। मुकीम काला पश्चिम उत्तर प्रदेश का बड़ा अपराधी था। पुलिस कार्रवाई में अंशुल दीक्षित को ढेर कर दिया गया है। जेल के अंदर फायरिंग से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मरने वाला बंदी कुछ दिनों पूर्व बाहरी जेल से चित्रकूट लाया गया था । वारदात और मुठेभेंड के बाद आईजी के सत्यनारायण, डीएम सुभ्रान्त कुमार शुक्ला, एसपी अंकित मित्तल, जेल अधीक्षक श्री प्रकाश त्रिपाठी समेत भारी फोर्स मौके पर मौजूद है। ज्ञात हो कि मुकीम पर हत्या, लूट, रंगदारी, अपहरण, फिरौती जैसे 35 से अधिक मुकदमे दर्ज थे।
चित्रकूट जेल की घटना में मारे गये मेराजुद्दीन उर्फ मेराज अली को जिला जेल बनारस से तथा दूसरे कैदी मुकीम काला को जिला जेल सहारनपुर से प्रशासनिक आधार पर चित्रकूट जेल लाया गया था। कभी चिनाई मिस्त्री रहे मुकीम की गिनती हार्डकोर अपराधी के रूप में होती थी। मुकीम काला को मारने वाले अंशुल दीक्षित को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गोरखपुर के गोरखनाथ थानाक्षेत्र से 2014 में गिरफ्तार किया था।
सीएमओ विनोद आर्या के हत्याकांड के आरोपी शूटर अंशु दीक्षित को गोरखनाथ थाना क्षेत्र के 10 नंबर बोरिंग से मुठभेड़ के बाद उसे अरेस्ट किया था। उसके खिलाफ लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र नेता विनोद त्रिपाठी की भी हत्या का आरोप है। इस बदमाश पर जीआरपी सीतापुर ने 5 हजार जबकि भोपाल मध्य प्रदेश की पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ की पूछताछ में अंशू ने स्वीकार किया कि वह सीतापुर के एमएलसी भरत त्रिपाठी और उनके बेटे परीक्षित त्रिपाठी की हत्या के लिए साथियों की तलाश करने के लिए गोरखपुर आया था।
चित्रकूट धाम मण्डल के आईजी के. सत्यनारायण ने बताया कि जेल में पश्चिम उत्तर प्रदेश के टॉप मोस्ट क्रिमिनल मेराजुद्दीन और मुकीम उर्फ काला पर शार्प शूटर अंशुल दीक्षित ने गोलियां चलाई। अंशुल दीक्षित पूर्वांचल का शार्प शूटर बताया जा रहा है। दोनों गुटों में हुए संघर्ष में मेराजुद्दीन और मुकीम मारा गया। अंशुल भी जेल परिसर में ही पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। वर्चस्व की इस भिड़ंत में दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग भी हुई। इसके बाद भारी पुलिस बल ने जेल के अंदर ही अंशुल का एनकाउंटर कर दिया। घटना की जांच तथा स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रभारी उप महानिरीक्षक कारागार प्रयागराज रेंज पी एन पांडे चित्रकूट के लिए रवाना हो चुके हैं।