कोरोना संकट के बीच एमपी की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. सोमवार को भोपाल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया की 6वीं मंजिल से एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने छलांग लगा दी. नीचे गिरते ही उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. अस्पताल में मौजूद लोगों के मुताबिक, ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर या स्टॉफ उसे रोक पाते, इससे पहले ही व्यक्ति 6वीं मंजिल से नीचे कूद गया. फिलहाल अभी उसके आत्महत्या करने की वजह पता नहीं चल सकी है. मृतक को रविवार शाम ही हमीदिया अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया था.
प्रोटोकॉल के मुताबिक, कोरोना संक्रमितों का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सकता, लेकिन पुलिस इस मामले में मेडिकोलीगल की हेल्प लेने पर विचार कर रही है. घटना के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने घटनास्थल का दौरा किया और अस्पताल प्रबंधन से मामले में रिपोर्ट मांगी है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने घटनास्थल का दौरा किया जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार शाम करीब 5:30 बजे की है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति को रविवार शाम को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना मरीज के अस्पताल से कूदकर जान देने का भोपाल में यह दूसरा मामला है. फिलहाल हमीदिया मामले की जांच के लिए समिति गठित की गई है.