कोरोना काल में लोग शारीरिक एवं आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं. ऐसे में तमिलनाडू सरकार ने उन्हें राहत देने की कोशिश की है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन MK Stalin ने शुक्रवार को 2000 रुपये की कोविड19 राहत राशि देने की घोषणा की है. इसके तहत मई में चावल राशन कार्ड धारकों Rice Ration Card Holders के खाते में दो हजार रुपए की पहली किस्त भेजी जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार ने 4153.69 करोड़ रुपये की राशि मुहैया कराई है. इतना ही नहीं राज्य द्वारा संचालित आविन के दूध Aavin Milk Price के दाम में तीन रुपये तक की कटौती की गई है. इससे कोरोना काल में लोगों को थोड़ी सहूलियत मिलेगी.
ये घोषणाएं एमके स्टालिन MK Stalin के मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद की गई हैं. विधान सभा चुनाव Tamil Nadu Assembly Election में द्रमुक DMK को मिली जीत के बाद पार्टी अध्यक्ष स्टालिन ने बतौर मुख्यमंत्री अपना पहला आदेश जारी किया. चावल राशन कार्ड धारकों के लिए 4 हजार रुपये देने का ऐलान किया. ये रकम उन्हें दो किस्तों में दी जाएगी. पहली किस्त राशन कार्डधारकों के खाते में मई में भेजी जाएगी. इससे 2 करोड़ 7 लाख 67 हजार कार्डधारकों को फायदा मिलेगा.
प्राइवेट अस्पतालों में लोग कोराना वायरस का इलाज करा सकें इसके लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने अस्पतालों को सरकारी बीमा योजना के दायरे में लाने की भी घोषणा की. इससे उन्हें इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. साथ ही प्राइवेट अस्पताल के बिल का बोझ उनकी पॉकेट पर नहीं पड़ेगा. चुनाव जीतने से पहले द्रमुक पार्टी अध्यक्ष स्टालिन ने घोषणा पत्र में महिलाओं के हित में काम करने की बात कही थी. इसी के आधार पर उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य परिवहन निगम द्वारा संचालित सभी बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा करने की अनुमति दी. इसके लिए सरकार ने सब्सिडी के तौर पर 1200 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं. ये नियम 8 मई यानि शनिवार से लागू होगा.