कुछ दिनों से पेट्रोल डीजल के दामों (Petrol diesel Price today) से आम आदमी को फिलहाल राहत है। आज भी सरकारी तेल कंपनियों (Oil Companies) ने पेट्रोल डीजल (Petrol Price) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 80.73 रुपये प्रति लीटर हैं। विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले वक्त में पेट्रोल सस्ता हो सकता है। इसका सबसे बड़ा कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर में कच्चे तेल के दाम नरम है। अप्रैल से पहले मार्च के महीने में पेट्रोल और डीजल के दामों में तीन बार कटौती की गई थी।
राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 90.40 रुपये है। तो वहीं एक लीटर डीजल की कीमत 80.73 रुपये है। आज के दाम के मुताबिक मुंबई में पेट्रोल 96.83 रुपये और डीजल 87.81 रुपये लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 90.62 रुपये और डीजल 83.61 रुपये लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 92.43 रुपये और डीजल 85.73 रुपये लीटर हो गया है।
नोएडा में पेट्रोल 88.79 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 81.19 रुपये प्रति लीटर की कीमत में मिल रहा है। बेंगलुरु, पटना और लखनऊ में पेट्रोल डीजल क्रमश: 93.43 85.60, 92.74 85.97, 88.72 81.13, रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
भारत सरकार के एक बड़े अफसर ने कहा कि एक बार अमेरिकी प्रतिबंध हट जाते हैं तो ईरान से तेल आयात के बारे में सोच सकते हैं। भारतीय रिफाइनरी कंपनियों ने इसे लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है। प्रतिबंध हटते ही वे ईरान के साथ अनुबंध कर सकती हैं। ईरान से तेल आते ही न सिर्फ भारतीय बाजार में पेट्रोल डीजल की कीमत (Petrol Diesel Prices) नरम होंगे बल्कि इससे भारत को आयात स्रोत को विविध रूप देने में भी काफी सहायता मिलेगी। वित्त वर्ष 2020-21 में इराक (Iraq) भारत का सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता बना रहा है। सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने जगह बनाई। तो वहीं नाइजीरिया चौथे और अमेरिका पांचवें स्थान पर था।
तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए दाम जारी कर देती है। नए दामों के लिए वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के माध्यम से भी इसकी कीमत पता कर सकते है। इसके लिए आपको 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के दाम के बारे में मालूम कर सकते हैं। इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर सेंड करना पड़ेगा। ध्यान रहे की हर शहर का RSP कोड अलग होगा।