राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वयं को होम क्वारंटाइन कर लिया है। बता दें उनकी पत्नी सुनीता भी होम आइसोलेशन में हैं। सीएम अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, ”दिल्ली में आज से लॉकडाउन शुरू हो चुका है। ये फैसला आपके स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। कृपया इसमें सरकार का सहयोग करें, अपने घर पर ही रहें, संक्रमण से बचकर रहें।
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में भारी इजाफा हो रहा है। इस बीच 23,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए तथा 240 और मरीजों की मौत हुई, जबकि एक्टिव बढ़कर 76,000 के पार पहुंच गए। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को एक्टिव मामले 1,946 और बढ़कर 76,887 पहुंच गए। दिल्ली में नए केसेस की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामलों में यह बढ़ोतरी हो रही है।
सोमवार को 23,686 नए केस सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 8,77,146 हो गई है, जबकि 21,500 और मरीजों के ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 7,87,898 हो गई। दिल्ली में मरीजों के स्वस्थ होने की दर घटकर 89.82 फीसदी रह गई। इस दौरान मृतकों का आंकड़ा 12,121 पर पहुंच गया है।
दिल्ली में मृत्यु दर केवल 1.41 फीसदी रह गई है। मरने वालों के केस में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 90,696 नमूनों का टेस्ट हुआ। साथ ही अब तक हुई जांच संख्या बढ़कर 2.61 करोड़ के पार हो गई है। इस बीच कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 15,039 हो गई है।