राजस्थान के जोधपुर में शनिवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. यह हादसा जोधपुर के फलोदी में हुआ है. मिनी टूरिस्ट बस और ट्रेलर की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई और 6 बच्चों सहित 12 लोग घायल हो गए. मरने वालों में सभी दिल्ली से हैं. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची है. पुलिस के मुताबिक जोधपुर जिले के बाप इलाके में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं 6 बच्चों सहित 12 लोग घायल हो गए. थानाधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित ने बताया कि दिल्ली से यह पर्यटक मिनी बस से जैसलमेर जा रहे थे, तभी आज सुबह बस फलौदी के बाप थाना इलाके के NH-11 पर गाड़ना गांव के समीप एक ट्रोले से जा भिड़ी.
टक्कर इतनी भयंकर थी कि मिनी बस के परखच्चे उड़ गए. बस में सवार सभी लोग अंदर ही फंस गए मौके पर वीभत्स हालात के बीच पुलिस व ग्रामीणों ने मदद कर घायलों को बाहर निकाला. हादसे के बाद विभत्स स्थिति फिलहाल घायलों को फलौदी और बीकानेर अस्पताल भेजा गया है. घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस का मानना है कि मिनी बस और ट्रॉली में से किसी एक चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ है.