पपीता खाने के फायदे तो आप जानते ही होंगे पर क्या आप जानते हैं इसके बीज भी सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। आश्चर्य हो रहा होगा। मगर यह बात बिल्कुल सच है। जी हां अक्सर पपीता खाने के बाद लोग उसके बीज फेंक दिया करते हैं मगर अगली बार जब आप पपीता खाएंगे तो उसके बीज फेंकने से पहले एक बार यह जरूर सोचेंगे। पपीते में आयरन, कैल्शियम और मैग्नीशियम पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। शरीर की अतिरिक्त चर्बी से भी निजात पाने में सहायता मिलती है। पपीते के बीजों को खाने से शरीर के विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पपीते के बीज का सेवन करने से फायदे होते हैं।
पपीते के बीज खाने के फायदे
पपीता करता है वेट लॉस में मदद
वजन घटाने में पपीते के भीतर पाए जाने वाले बीज जादुई फायदे होते हैं। इससे शरीर की पाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से काम करने के लिए पर्याप्त फाइबर की आपूर्ति करता है। पपीता में ढेर सारे ऐंटीऑक्सिडेंट, मिनरल्स और कम कैलरी पाई जाती है। पपीता में पाए जाने वाले इंजाइम्स न केवल वजन घटाते हैं बल्कि बैड कलेस्ट्रॉल को भी कम कर देते हैं।
लीवर की समस्या
पपीते के बीज लीवर के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। ये लीवर सिरोसिस में भी बहुत फायदेमंद होता है। सुबह खाली पेट इसके बीजों का सेवन करने से बहुत लाभ होता है।
स्वस्थ पाचन के लिए
पपीते के बीज में पाचन एंजाइम मौजूद होते हैं जो प्रोटीन को तोड़ने में सहायता करके प्राकृतिक पाचन प्रकिया को मदद करता है। केवल यही नहीं पपीते के बीज रोगजनकों को मारकर भोजन की विषाक्तता से मुकाबला करने में भी सहायता करता है।
जलन या सूजन में लाभ
पपीते के बीजों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो शरीर को सूजन से छुटकारा दिलाने में सहायता करते हैं। एंजाइम पपैन और काइमोपपैन गठिया, जोड़ों के दर्द से जुड़ी सूजन को कम करने में बेहद मददगार हैं।