भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी Xiaomi ने भारतीय ग्राहकों को नए साल पर तगड़ा झटका दिया है. दरअसल, कंपनी ने अपनी Mi TV सीरीज के में Mi TV 4A Pro, Mi TV 4X और Mi TV Horizon Edition के कई मॉडल्स के दाम बढ़ा दिए हैं, जिससे कई स्मार्ट टीवी नए साल के मौके पर और ज्यादा महंगा हो गया है. एमआई टीवी के अलग-अलग मॉडल्स के दाम में 3000 रुपये तक का इजाफा किया गया है.
शाओमी ने अपनी वेबसाइट Mi.com के साथ ही ऑफलाइन स्टोर पर भी प्राइस हाईक की घोषणा की है. इससे पहले कंपनी ने Mi TV 4A Horizon Edition के साथ ही Mi TV 4A के दाम भी पिछले महीने बढ़ा दिए थे. आइए, जानते हैं एमआई टीवी के किन मॉडल्स की कीमत में कितनी बढ़ोतरी की गई है?
शाओमी ने 32 इंच वाले Mi TV 4A Pro की कीमत 1000 रुपये बढ़ाई है, जिसके बाद इसकी कीमत 14,999 रुपये हो गई है. वहीं Mi TV 4A Horizon Edition के 32 इंच मॉडल की कीमत एक हजार रुपये बढ़ने के बाद 15,999 रुपये हो गई है. शाओमी ने Mi TV 4A Horizon Edition के 43 इंच मॉडल की कीमत में 2000 रुपये का इजाफा किया है, जिसके बाद इसकी कीमत 25,999 रुपये हो गई है. वहीं Mi TV 4A के 43 इंच मॉडल की कीमत 2000 रुपये बढ़ने के बाद 24,999 रुपये हो गई है.
Xiaomi ने सबसे ज्यादा दाम जिस टीवी के बढ़ाए हैं, वह है Mi TV 4X सीरीज. Mi TV 4X के 43 इंच मॉडल के दाम में 3000 रुपये का इजाफा किया गया है, जिसके बाद इसकी कीमत 25,999 रुपये से बढ़कर 28,999 रुपये हो गई है. वहीं Mi TV 4X के 50 इंच मॉडल की कीमत 3000 रुपये बढ़ने के बाद 34,999 रुपये और Mi TV 4X 55 इंच टीवी मॉडल की कीमत 3 हजार की बढ़ोतरी के बाद 39,999 रुपये हो गई है.