Breaking News

कोरोना से धरती की कोई भी जगह अछूती नहीं, अब यहां भी हो गई एंट्री

धरती के सबसे दक्षिण में स्थित महाद्वीप अंटार्कटिका में भी कोरोना वायरस पहुंच गया है. सिर्फ अंटार्कटिका ही ऐसा महाद्वीप था जो अब तक वायरस से बचा हुआ था. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां चिली के एक रिसर्च सेंटर के 36 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. सोमवार को अंटार्कटिका में चिली के रिसर्च सेंटर के लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. संक्रमित लोगों में 26 सेना के हैं जबकि 10 लोग मेंटेनेंस वाले हैं. चिली की सेना ने कहा है कि उन्होंने सभी संक्रमित लोगों को वापस बुला लिया है.

अंटार्कटिका ने इससे पहले टूरिस्ट के लिए ट्रैवल बैन कर दिया था ताकि महाद्वीप कोरोना से मुक्त रह सके. वहीं, ऐसा समझा जा रहा है कि 27 नवंबर को चिली से कुछ सामान अंटार्कटिका पहुंचा था और इसी से लोग संक्रमित हो गए. अंटार्कटिका में सामान उतारने के बाद जब जहाज से लोग वापस लौटे तो कई हफ्ते बाद कुछ क्रू मेंबर्स में वायरस पाया गया. हालांकि, चिली की सेना का कहना है कि सप्लाई भेजे जाने से पहले सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया था. तब सभी के रिजल्ट निगेटिव आए थे. अंटार्कटिका में कई देशों के रिसर्च बेस हैं और कोरोना से बचाव के लिए यहां रहने वाले लोगों पर भी पाबंदियां लगाई गई हैं और उन्हें मिलने-जुलने रोक दिया गया है. इसकी वजह से साझे रिसर्च अभियान में भी दिक्कतें आ रही हैं.