गोविंद अरुण आहूजा ( Govinda Arun Ahuja) उर्फ अभिनेता गोविंदा ( Govinda) अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। 21 दिसंबर, 1963 को मुंबई में जन्मे गोविंदा ने लोगों को हंसाया है। गोविंदा के वास्तविक जीवन के बारे में उनके फैंस को काफी कुछ पता है, लेकिन उनके पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम ही लोगों को पता है। उदाहरण के तौर पर लोग जानते हैं कि टीना (नर्मदा) गोविंदा की सबसे बड़ी बेटी है। लेकिन टीना से पहले गोविंदा की एक और बेटी थी। लेकिन लड़की की मृत्यु हो गई जब वह चार महीने की थी।
परिवार के 11 लोगों की मौत देख चुके हैं गोविंदा, खुद किया था खुलासा…
गोविंदा ने एक इंटरव्यू में अपने जीवन के इस भावनात्मक पल को शेयर किया। उन्होंने कहा था, “मैंने अपने परिवार में अपनी बेटी सहित 11 मौतें देखी हैं। मेरी सबसे बड़ी बेटी चार महीने की थी जब उसकी मृत्यु हो गई थी। दरअसल उसका जन्म समय पूरा होने से पहले ही हो गया था। लड़की के साथ-साथ मैंने अपने पिता, मां, दो भाइयों, भाभी और बहन की मौत देखी है।” मैंने उनके बच्चों की परवरिश की क्योंकि उनकी कंपनी बंद थी और उनके पास नौकरी नहीं थी। इस दौरान मुझ पर बहुत अधिक भावनात्मक और वित्तीय दबाव था।”
सच हुई मां की भविष्यवाणी.।
गोविंदा ने कहा कि गोविंदा की मां द्वारा की गई भविष्यवाणी सच हुई। उसने कहा। “जब मैं 17 साल का था, तो मेरी माँ ने मुझे 21 साल की उम्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए कहा और मेरी पहली फिल्म उसी साल रिलीज़ हुई। 50 दिन बाद, मैंने 49 फ़िल्में साइन कीं।”
गोविंदा की मां ने की थी अपनी बेटी और खुद के मौत की भविष्यवाणी..
गोविंदा ने कहा था, “जब मेरी मां किसी कार्यक्रम में जाती थीं, तो मुझे पद्मा जीजी (कृष्णा अभिषेक की मां) द्वारा मेरा ख्याल रखती थी। एक दिन मेरी मां ने कहा था कि बेटी को जन्म देने के बाद पद्मा जीजी मर जाएंगी।” वह गर्भ में थी। एक बेटी को जन्म देने के बाद उसकी बहन की मृत्यु हो गई। एक दिन माँ ने अपनी मृत्यु की भविष्यवाणी की, और तीन महीने बाद उसकी भी मृत्यु हो गई। ” जब गोविंदा की मां का निधन हुआ, तब उनकी फिल्म ‘हीरो नंबर वन’ की शूटिंग शुरू हुई थी।
दो बच्चों के पिता हैं गोविंदा …
गोविंदा ने सुनीता से 1987 में शादी की। अपनी पहली बेटी की मृत्यु के बाद, उनके दो बच्चे थे। बेटी नर्मदा ने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू के दौरान अपना नाम बदलकर टीना आहूजा कर लिया था। किसी को नहीं पता कि उनकी पहली फिल्म ‘सेकंड हैंड हसबैंड’ कब रिलीज हुई और कब पर्दे से गायब हो गई। गोविंदा के बेटे का नाम यशवर्धन आहूजा है।
शादी से पहले गर्लफ्रेंड को लव लेटर लिखते थे गोविंदा
बहुत कम ही लोगों को पता है कि गोविंदा ने अपने मामा की साली सुनीता से शादी की है। दोनों की यह शादी लव मैरिज है। दरअसल गोविंदा जब अपने करियर को लेकर स्ट्रगल कर रहे थे उस वक्त उनकी मुलाकात अपने मामा की साली सुनीता से हुई थी। दरअसल गोविंदा अक्सर अपने मामा से मिलने उनके घर जाया करते थे। इसी दौरान गोविंदा और सुनीता का प्यार परवान चढ़ा। दोनों ने तीन साल तक एक दूसरे को डेट किया। हालांकि इस दौरान वे एक दूसरे को लेटर लिखा एक दूसरे का हाल चाल जानते थे। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी। हालांकि इस शादी में एक मुश्किल भी आई थी। दरअसल गोविंदा की मां जहां इस शादी के फौरन राजी हो गई वहीं सुनीता की मां इस शादी के खिलाफ थी। क्योंकि गोविंदा एक एक्टर थे। 11 मार्च 1987 को सुनीता और गोविंदा ने एक गुप्त रूप से एक मंदिर में जाकर शादी कर ली।