रिपोर्ट : भक्तिमान पाण्डेय रामसनेहीघाट बाराबंकी: रामसनेहीघाट क्षेत्र के ग्राम सभा सिल्हौर के पूरे दूलम स्थित जितेन्द्र सिंह (रिंकू) के यहां मंगलवार से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 22 से 29, दिसम्बर तक चलेगा हरिद्वार से पधारे आचार्य दुर्गादत्त शास्त्री जी द्वारा संगीतमय कथा सुनाई जाएगी। मंगलवार को कथा के पहले दिन कथा स्थल से आदि गंगा गोमती नदी सिल्हौर घाट तक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई.
जिसमें बड़ी संख्या में संत समाज के साथ अन्य श्रद्धालुओं शामिल हुए गाजे-बाजे के साथ यह कलश शोभायात्रा क्षेत्र भ्रमण करते हुए गोमती नदी तक पहुंची हरिद्वार श्रीमद् भागवत कथा के प्रसिद्ध कथाकार आचार्य दुर्गादत्त शास्त्री व श्री चैतन्य दास जी महराज की अगुवाई में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ कलश की शोभायात्रा निकाली गई. इस यात्रा का राम आनंद सिंह, जितेन्द्र सिंह (रिंकू), रणविजय सिंह, विनोद सिंह एवं विमलेंद्र सिंह सपरिवार निर्वाहन किया।
आज शाम से होने वाली भागवत कथा के महत्व को आवाहन करते हुए दुर्गादत्त शास्त्री ने कहा श्रीमद् भागवत कथा की सभी पापों को समूल नष्ट करने का एक वैदिक साधन है। यह कथा मनुष्य को उनके संत कर्मों की ओर करती है तथा जीवन में रहन-सहन के ढंग को प्रमाणित करती है. प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में इस पुराण का श्रवण अवश्य करना चाहिए। पूरी तरह कथा सुख और समृद्धि प्रदान करने वाली है. शोभा यात्रा के आयोजन में मताफेर सिंह, हरिनाथ सिंह, रणजीत सिंह आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे.