Breaking News

हेमा मालिनी ने की थी चार बच्चों के पिता से शादी, धर्मेंद्र संग रहने के लिए किया धर्म-परिवर्तन

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार और ही-मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र (Dharmendra) आज 85वां जन्मदिन (Happy Birthday) मना रहे हैं. धर्मेंद्र इन दिनों अपने फॉर्महाउस में टाइम बिता रहे हैं और फैंस के साथ भी वहां की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. वैसे तो सब ये जानते हैं कि, धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं और उन्होंने पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर ही ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) से ब्याह रचा लिया था. लेकिन ये शादी इतनी आसान नहीं था. हिंदू धर्म की मानें तो पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी नहीं हो सकती थी. ऐसे में हेमा-धर्मेंद्र ने एक रास्ता निकाला. जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे. हेमा-धर्मेंद्र शादी के बाद 4 दशक से भी ज्यादा वक्त से साथ हैं और शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं.

दो सुपरस्टार्स ने किया प्रपोज
धर्मेंद्र की शादी पहली पत्नी प्रकाश कौर से बॉलीवुड (Bollywood) में आने से पहले ही हो गई थी और चार बच्चों के पिता बन चुके थे. इसके बाद 1970 के दशक में धर्मेंद्र-हेमा को प्यार हुआ. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ के सेट पर हुई थी. इस फिल्म के बाद दोनों को 40 से ज्यादा फिल्मों में साथ काम करते हुए देखा गया.hema malini dharmendra love storyहेमा धर्मेंद्र की शादी और चार बच्चों के बारे में जानती थीं. अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘हेमा मालिनी: द ऑथोराइज्ड बायोग्राफी’ में हेमा मालिनी ने खुलासा किया कि, अपने समय के दो सुपरस्टार जितेंद्र और संजीप कपूर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. लेकिन हेमा मालिनी का दिल जीतने में धर्मेंद्र कामयाब हो गए.

पहले परिवार से नहीं किया अलग
हेमा मालिनी ने अपने एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र की पहली शादी और परिवार के बारे में बात की थी और कहा था कि, ‘जिस पल मैंने धरम जी को देखा, मैंने जान गई की वो मेरे लिए ही बने हैं. मैं उनके साथ जिंदगी बिताना चाहती थी. लेकिन मैं नहीं चाहती थी किdharmendra hema maliniइस शादी से किसी को नुकसान हो. धर्मेंद्र जी की पहली पत्नी और बच्चों के जीवन में मैंने कभी हस्तक्षेप नहीं किया और ना ही उन्होंने कभी ऐसा कुछ महसूस किया. मैंने धर्मेंद्र जी से शादी जरूर की लेकिन उन्हें पहले परिवार से अलग नहीं किया.’

शादी के लिए धर्म परिवर्तन
धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और हेमा मालिनी को अपनी जीवनसंगिनी बनाने के लिए दोनों ने पहले धर्म परिवर्तन किया था. उस वक्त हेमा मालिनी ने अपना नाम आयशा बी रखा औरDharmendra Hema Malini

धर्मेंद्र ने दिलावर खान किया था. इस प्रेमी जोड़े की दो बेटियां हैं और इनकी जोड़ी को बॉलीवुड के स्टार कपल में गिना जाता है.