त्योहारों के बीच एक बार फिर सोना और चांदी (Gold And Silver rate 2020) लोगों को रिझाने में लगा हुआ है. बुद्धवार को घरेलू बाजार में एक बार फिर सोने-चांदी (Gold-Silver 4 November Rate)के नए रेट को देखकर ग्राहकों ने राहत भरी सांस ली है. दरअसल घरेलू वायदा बाजार में बुधवार की सुबह सोने-चांदी के बाजार भारी गिरावट के साथ खुले. बात करें एमसीएक्स एक्सचेंज पर दिसंबर वाले वायदा सोने के रेट (Gold Rate) की तो बुद्धवार की सुबह 0.72 फीसदी या 372 रुपये की गिरावट के साथ 51,226 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था.
इसके साथ ही फरवरी, 2021 का सोना वायदा अभी 0.53 फीसदी या 273 रुपये की भारी गिरावट के बाद 51,435 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. यही नहीं बल्कि वैश्विक बाजार (global market) में भी बुधवार के दिन सोने के वायदा और हाजिर भाव में गिरावट देखी गई.बता दें कि सोने के साथ घरेलू वायदा बाजार में चांदी के दाम (Silver Rate) में भी जोरदार गिरावट देखने को मिली. बुधवार की सुबह ही दिसंबर वायदा की चांदी का भाव एमसीएक्स पर 2.10 फीसदी या 1317 रुपये की कमी के साथ 61,368 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को छू रही थी.
इसके साथ ही मार्च, 2021 वायदा की चांदी की कीमत अभी 2.04 फीसदी या 1311 रुपये की सबसे बड़ी गिरावट के साथ 63,096 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेंड करती दिखाई दी. यही नहीं बल्कि वैश्विक बाजार में भी बुधवार के दिन चांदी के भाव में अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गई.घरेलू बाजारों के साथ वैश्विक स्तर पर भी बुद्धवार को सोने की वायदा और हाजिर भाव में गिरावट देखी गई. ब्लूमबर्ग की माने तो, बुद्धवार के दिन वैश्विक वायदा कीमत कॉमेक्स पर 0.72 फीसदी या 13.70 डॉलर की ताबड़तोड़ गिरावट के साथ 1,896.70 डॉलर प्रति औंस के स्तर को छू रहा था.