WhatsApp यूजर्स को जल्द ही सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग फीचर मिलने जा रहा है। इसके फीचर के जरिए मेसेज एक टाइम-लिमिट के अंदर ऑटो-डिलीट हो जाएंगे। यूजर्स को सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग टेक्स्ट के साथ सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग फोटो और विडियो भी शेयर करने का इसमें ऑप्शन मिलेगा। वॉट्सऐप से जुड़े ताजा अपडेट रखने वाली वेबसाइट WABetainfo के मुताबिक, फोटो और विडियो को खुद ही गायब करने वाले फीचर को Expiring Media (एक्सपायरिंग मीडिया) के नाम से लॉन्च किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार यह सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग फीचर या एक्सपायरिंग मेसेज फीचर का ही एक एक्सटेंशन होगा। यूजर्स के पास सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग मेसेज के रूप में फोटो, विडियो या GIF फाइल भेजने का ऑप्शन होगा। रिसीवर के देखने के बाद यह मीडिया फाइल खुद ही गायब हो जाएगी।
बताया रहा है कि इसमें ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ फीचर की तरह This media is expired लिखा नहीं आएगा। यह पूरी तरह गायब हो जाएगा। इसके अलावा इस तरह के सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग मेसेज साधारण मेसेज से अलग फॉर्मेट में आएंगे, ताकि रिसीवर को पहले ही संकेत मिल जाए कि यह फाइल गायब हो जाएगी।