बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज मंगलवार को दूसरा दिन है. आज विपक्ष की ओर से एसआईआर पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन प्रस्ताव देने की तैयारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने साफ कहा था कि जब तक एसआईआर पर चर्चा के लिए विधानसभा अध्यक्ष और सरकार तैयार नहीं होगी विपक्ष का विरोध जारी रहेगा. ऐसे में आज विधानसभा के गेट पर अभी से विपक्षी सदस्यों का धरना शुरू हो गया है.

वहीं सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया है कि एसआईआर पर चर्चा नहीं होगी. 11:00 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गया है. वहीं दूसरे हाफ में बिहार हिंदू धार्मिक न्यास संशोधन विधेयक 2025 पेश किया जाएगा. विधि विभाग के प्रभारी मंत्री मंगल पांडे उसको पेश करेंगे. पुनौरा धाम को लेकर सरकार ने जो बड़ा फैसला लिया है उससे संबंधित यह बिल है.
आरजेडी कांग्रेस और वामपंथी दल के सदस्य काला कुर्ता पहनकर विधानसभा पोर्टिको में धरना दे रहे हैं. विपक्षी सदस्य सभी सत्ता पक्ष के सदस्यों को मुख्य गेट से प्रवेश करने से भी रोक रहे हैं. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव को मार्शल किसी तरह से अंदर ले गये. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम जो सफेद कुर्ता पहन कर आए थे, वो काला कुर्ता पहने विधानसभा से बाहर निकल गए.