बॉलीवुड के जाने माने सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) आज देश ही नहीं विदेश में भी अपनी दमदार अवाज के लिए जाने जाते हैं। अभिजीत (Abhijeet Bhattacharya) के गानों ने न जाने कितने स्टार्स को हिट किया और उन्हें इंडस्ट्री में खास पहचान दिलाई। अभिजीत अपने गानों के साथ अपने बेबाक बयानों के लिए भी जाने जाते हैं। सिंगर को हर मुद्दे पर खुलकर बोलते देखा जाता है। इसी बीच अभिजीत ने अपने लेस्ट इंटरव्यू में सिंगर केके (कृष्णकुमार कुन्नाथ) के निधन को लेकर बात की।
इंटरव्यू में खुलकर बोले अभिजीत
अभिजीत भट्टाचार्य ने हाल ही में रेड एफएम पॉडकास्ट को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान अभिजीत ने अपने सिंगिंग करियर पर खुलकर बात करते हुए बॉलीवुड के कई राज खोले। ऐसे में जब अभिजीत से उनके करीबी दोस्त सिंगर केके (कृष्णकुमार कुन्नाथ) के निधन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जो कहा उसे सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे। अभिजीत ने कहा, ‘केके बहुत वन टू वन पर्सन था। वो बहुत रिजर्व था। वो जल्दी किसी से घुलता मिलता नहीं था।’
केके के साथ बहुत दगाबाजी हुई
अभिजीत ने आगे कहा, ‘जब मिलता था तो हम बहुत सारी बातें करते थे। उस दौरान हम ज्यादा ही मिलने-जुलने लगे थे। हम अक्सर फ्लाइट में मिल जाते थे। मुझे खांसी की दिक्कत थी, उसने मुझे अपना डॉक्टर बताया। मैंने इलाज कराया मैं ठीक हो गया, लेकिन केके के साथ बहुत दगाबाजी हुई है। केके की वजह से जिनका म्यूजिक चला। वो अंदर ही अंदर घुट रहा था। वो एकलौता ‘हकला’ म्यूजिक डायरेक्टर था। वो बात नहीं कर सकता था, गा नहीं सकता था। केके को छोड़कर उसने इंपोट करना शुरू किया पड़ोस से। जब पाकिस्तानी को बैन कर दिया गया न तो ये ****दुबई जाकर रिकॉर्डिंग करके आता था।’
ऐसे किसी को हार्ट अटैक नहीं आता
अभिजीत ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘हम कितनों को देशद्रोही बोलेंगे बताओ और उस टाइम भी अटैक पर अटैक हो रहा है खतरनाक। केके इन सब चीजों से बहुत दुखी थी। बहुत बुरी तरह से दुखी था। मुझे पता है। ऐसे किसी को हार्ट अटैक नहीं आता। जो गाने केके ने गाए वो शायद मैं भी गा सकता था। वो बनाकर गया तेरे को। ये लोग अपने मां बाप अपने परिवार को धोखा दे सकते हैं। इतने गद्दार हैं ये लोग।’ हालांकि, इस पूरी बातचीत में अभिजीत ने किसी म्यूजिक डायरेक्टर का नाम नहीं लिया।