Breaking News

‘नेता के हाथ में माइक नहीं देना चाहिए’, रवि किशन की किस बात पर बोले अजय देवगन

अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 (Son of sardaar 2) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म में रवि किशन भी नजर आएंगे। फिल्म की प्रमोशन के लिए रवि किशन, मृणाल ठाकुर और अजय देवगन द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर पहुंचे। कास्ट ने फिल्म से जुड़े कई किस्से शो में शेयर किए। इस दौरान रवि किशन की एक बात पर अजय देवगन ने कपिल शर्मा से कहा कि नेता के हाथ में माइक नहीं देना चाहिए, तूने मुंह में लगा दिया।

रवि से मृणाल की शादी के बारे में कपिल ने पूछा सवाल
कपिल शर्मा ने रवि किशन से पूछा कि आप एक नेता भी हैं और एक्टर भी, तो अगर आपको मृणाल को सुझाव देना हो कि उनका लाइफ पार्टनर कैसा होगा तो आप क्या कहेंगे? इस पर रवि किशन ने कहा, “देखिए, बहुत गंभीर प्रश्न आपने किया है। पूरा देश और विश्व जान ही रहा है कि अभिनेता से अगर शादी होती है तो पैकअप के बाद या एक महीने के आउटडोर शेड्यूल के बाद घर आ ही जाएगा। नेता के साथ अगर ये शादी करेंगी, तो पांच साल बाद, चार साल बाद…”

क्या बोले रवि किशन
इसके बाद, रवि ने कहा कि नेता भी अच्छे इंसान होते हैं। इसपर अजय पूछते हैं ‘भी अच्छे इंसान होते हैं’, इसका मतलब क्या है? अजय की इस बात पर कपिल समेत सभी लोग हंसने लगते हैं। इसके बाद रवि अपनी बात को विस्तार से समझाते हैं।
अजय देवगन का मजेदार कमेंट
रवि कहते हैं, “मतलब देखिए नेताओं की एक अलग छवि जो बनाई गई थी, ऐसा नहीं है। वो भी इमोशनल लोग होते हैं। वो लोग भी परिवार वाले लोग होते हैं। अच्छे इंसान हैं, ऐसा कभी गलत नहीं सोचना चाहिए…।” रवि अपनी बात खत्म ही कर रहे होते हैं कि अजय बीच में ही कपिल से बोल पड़ते हैं कि ‘नेता के हाथ में माइक नहीं देना चाहिए, तूने इसके मुंह में लगा दिया’। अजय की बात सुनकर रवि किशन को भी हंसी आ जाती है।