Breaking News

बिहार बंद के समर्थन में राहुल गांधी पटना पहुंचे, पटना के आयकर गोलंबर पर नारेबाजी और प्रदर्शन

बिहार चुनाव 2025 से पहले मतदाता SIR किया जा रहा है. इसके विरोध में महागठबंधन के नेता सड़क पर उतरे. बुधवार को बिहार बंद का ऐलान किया गया है. राजधानी पटना से लेकर बिहार के तमाम जिलों में विपक्ष पार्टी का झंडा लेकर सड़कों पर उतरे. इस दौरान ट्रेन रोकने और सड़कों पर अगजनी कर विरोध जताया जा रहा है.

 

 

इस बिहार बंद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों एक साथ दिखेंगे. बंदी को लेकर राहुल गांधी बिहार दौरे पर पटना पहुंच गए हैं. इस दौरान राहुल गांधी राज्य चुनाव आयोग के दफ्तर में जाकर अपनी मांग रखेंगे.

बता दें कि बिहार बंद के दौरान राजधानी पटना में भी महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे.पटना के विभिन्न चौक-चौराहों पर महागठबंधन के कार्यकर्ता हाथ में पोस्टर-बैनर लिए नजर आए. यह कार्यकर्ता यहां चक्का जाम कर रहे थे और बिहार में चुनाव से पहले चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को बंद कराने की मांग कर रहे थे.

वहीं, बिहार बंद को लेकर पूरे राज्य में चक्का जाम है. गया में भी इसका असर देखने को मिला. वाहन नहीं चलने के कारण यात्री पैदल जाते दिखे. महागठबंधन के नेताओं ने सड़क पर उतर कर दुकानें बंद करायी. इस दौरान केंद्र सरकार और इलेक्शन कमिशन के खिलाफ नारेबाजी की.

सिवान में सुबह से ही सड़कों पर बड़ी-बड़ी गाड़ियों को लगाकर तमाम महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए. सड़क को जाम कर दिया. खुली दुकाने भी बंद कराया.

 

 

बिहार बंद के समर्थन में मुजफ्फरपुर में विपक्षों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान राजद नेता और कार्यकर्ता हाथ में पार्टी का झंडा लिए सड़क पर उतर गए. जीरो माइल चौक को जाम कर दिया. इसके चलते मुजफ्फरपुर से दरभंगा, मोतिहारी और अन्य जिलों को जोड़ने वाली प्रमुख सड़कों पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया.