Breaking News

भांजे को लेकर जा रहा था बहन के घर, तभी हो गया बड़ा हादसा

गाजियाबाद के लोनी से पानीपत जा रही कार को तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार मामा-भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान 17 वर्षीय वंश की मौत हो गई।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर स्वजन को सौंप दिया और बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लोनी, गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश निवासी अरविंद ने बड़ी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सोमवार को अपनी कार से भांजे वंश को लेकर पानीपत बहन के घर जा रहा था।

दोपहर में जब वे बड़ी गेट नंबर-2 के पास पहुंचे तो कुरुक्षेत्र डिपो की एक तेज रफ्तार बस ने उनकी कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश कर रही है।