Breaking News

17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने रियो डी जेनेरियो पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (17th BRICS summit) में भाग लेने के लिए ब्राजील (Brazil) के रियो डी जेनेरियो (Rio de Janeiro) पहुंच गए हैं, जहां उनका गैलियो के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ. पीएम की ये ब्राजील की दो चरणीय यात्रा है जो ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर हो रही है. इस यात्रा के दौरान पीएम रियो के ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद राजधानी ब्रासीलिया की राजकीय यात्रा करेंगे.

रियो डी जेनेरियो पहुंचने के बाद पीएम ने खुशी जताते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंच गया हूं, जहां मैं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा और फिर राष्ट्रपति लूला के निमंत्रण पर राजकीय यात्रा के लिए इसकी राजधानी ब्रासीलिया जाऊंगा. इस यात्रा के दौरान बैठकों और बातचीत के एक सार्थक दौर की उम्मीद है.’

ब्राजील के राष्ट्रपति संग करेंगे द्विपक्षीय वार्ता
ब्रासीलिया में PM मोदी राष्ट्रपति लूला के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे. जिसका उद्देश्य भारत और ब्राजील के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करना है. ये साझेदारी व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और जन-जन के बीच संबंधों जैसे प्रमुख क्षेत्रों में विस्तार पर केंद्रित होगी. दोनों देशों के बीच बढ़ती सहभागिता को देखते हुए ये मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

 

वैश्विक नेताओं के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता
वहीं, रियो डी जेनेरियो में आयोजित 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. ब्रिक्स समूह, जिसमें मूल रूप से ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल थे. धीरे-धीरे समूह के विस्तार हुआ और सऊदी अरब, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात, इथियोपिया, इंडोनेशिया और ईरान शामिल हो गए, जिससे ये दुनिया भर में उभरती अर्थव्यवस्थाओं के सबसे शक्तिशाली गठबंधनों में से एक बन गया है.

उत्साहित हैं भारतीय समुदाय के लोग
वहीं, ब्राजील में भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और कहा कि पीएम का स्वागत करना उनके लिए सौभाग्य की बात है. समाचार एजेंसी के मुताबिक भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य विजय सोलंकी ने कहा, ‘मैं गुजरात से हूं… मैं लंबे वक्त से ब्राजील में रह रहा हूं. हम बहुत उत्साहित हैं और आज अपने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए गौरवान्वित और सम्मानित महसूस कर रहे हैं.’

भारतीय प्रवासी समुदाय की एक अन्य सदस्य पूजा ने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, ‘मैं गुजरात से हूं और पिछले तीन वर्षों से ब्राजील में रह रही हूं. मैं उनसे मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं.’

भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य कार्तिक ने कहा, “हम प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं … हम चाहते हैं कि भारत- ब्राजील संबंध और मजबूत हों.’