पंजाब में आज यानी रविवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसलिए अगर आज आपकी छुट्टी में कहीं घूमने का प्लान है तो पहले मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी पढ़ लें ताकि आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। मौसम विभाग ने आज राज्य के कई जिलों में बिजली और गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
विभाग ने आज के लिए पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर और एस. ए. एस. नगर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसी तरह 7 जुलाई को पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फतेहगढ़ साहिब और एस. ए. एस. नगर में भारी बारिश का अलर्ट है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने 8, 9 और 10 जुलाई को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना भी जताई है, जबकि 11 जुलाई के लिए मौसम विभाग ने अभी कोई चेतावनी जारी नहीं की है। मौसम विभाग ने लोगों से भारी बारिश के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।