Breaking News

ठाकरे बंधुओं ने दो दशक बाद एक साथ साझा किया राजनीतिक मंच, बोले उद्धव- हम एक साथ रहने के लिए साथ आए हैं

शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि वह और उनके चचेरे भाई राज ठाकरे ‘‘एकसाथ रहने के लिए साथ आए हैं।’’ उद्धव ने लगभग 20 वर्ष बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख के साथ राजनीतिक मंच साझा किया। उन्होंने यह भी कहा कि वह और राज मिलकर मुंबई नगर निगम और महाराष्ट्र की सत्ता पर कब्जा करेंगे। उद्धव ने कहा, ‘‘हम साथ रहने के लिए साथ आए हैं।’’

दो दशकों के बाद उद्धव और राज ने सार्वजनिक मंच साझा किया और ‘आवाज मराठीचा’ नामक एक विजय सभा आयोजित की जो राज्य के स्कूलों में कक्षा एक से तीसरी भाषा के रूप में हिंदी को शामिल करने के लिए सरकार द्वारा पहले जारी किए गए दो सरकारी आदेशों को वापस लेने का जश्न मनाने के लिए की गई।

ठाकरे बंधु 20 साल बाद दिखे एक मंच पर

एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में चचेरे भाई उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने शनिवार को लगभग दो दशकों में पहली बार मंच साझा किया जिसमें महाराष्ट्र में तीन-भाषा नीति पर दो विवादास्पद सरकारी प्रस्तावों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली महायुति सरकार की ओर से वापस लेने का जश्न मनाया गया।

प्रमुख आयोजन स्थल वर्ली के एनएसआईसी डोम में आज शिवसेना (उद्धव गुट) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) मराठी विजय दिवस नाम के कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में पेश करने वाले दो प्रस्तावों को रद्द करने के बाद यह रैली दोनों दलों के लिए एक राजनीतिक जीत की प्रतीक है।