Breaking News

पटना पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, 1000 BJP नेताओं को देंगे जीत के टिप्स

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को बिहार दौरा पर पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री का बीजेपी नेताओं ने भव्य स्वागत किया. राजनाथ सिंह भारतीय जनता पार्टी के राज्य कार्य समिति की बैठक में भाग लेंगे. बैठक में करीब 1000 बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया है. पटना के ज्ञान भवन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, दोनों डिप्टी सीएम सहित कई नेताओं ने रक्षा मंत्री का स्वागत किया.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा के लिए रणनीति बनाने के लिए पटना पहुंच हैं. कार्य समिति की बैठक में 1000 प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. बैठक में कार्य समिति के सदस्यों के अलावा विधायक विधान पार्षद संसद को भी विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में आमंत्रित किया गया है. पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद, पूर्व सांसद और पूर्व मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कार्य समिति की बैठक बुलाई गई है. बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. इसके अलावा भाभी कार्यक्रम भी तय होंगे. प्रवेश कार्य समिति में प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे जिस तरीके से लालू प्रसाद यादव को अंबेडकर का अपमान किया है, उसे लेकर भी निंदा प्रस्ताव पारित किया जाएगा.