Breaking News

“मैं किसी मानहानि केस या FIR से नहीं डरता”: प्रशांत किशोर बोले- मैं न तो शराब माफिया हूं, न ही बालू माफिया

 जन सूरज (Jan Suraj) के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बिहार के मंत्री अशोक चौधरी द्वारा उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कोई भी उन्हें मानहानि के मुकदमे के नाम पर या उनके खिलाफ कोई केस या एफआईआर दर्ज करके नहीं डरा सकता है।

बिहार बदलाव यात्रा पर निकले पीके ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने सच बोलने की हिम्मत की है और ऐसा करना जारी रखेंगे। पीके ने कहा कि वह किसी भी मामले से डरते नहीं हैं, चाहे वह मानहानि का मुकदमा हो या कोई एफआईआर। मानहानि के मुकदमे की धमकी से नाराज पीके ने कहा कि वे न तो शराब माफिया हैं, न ही बालू माफिया और न ही किसी सरकारी पद पर हैं कि उन्हें इस तरह के मानहानि के मुकदमे से डरना चाहिए। जन सुराज नेता ने दावा किया कि वे पिछले तीन वर्षों से अपने मिशन पर हैं और किसी सुरक्षा के साथ नहीं घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुखिया पद पर निर्वाचित होने के बाद भी लोग बिहार में सुरक्षा के नाम पर चार बंदूकधारी के साथ घूमते हैं, जहां वे पिछले तीन वर्षों से बिना किसी सुरक्षा के घूम रहे हैं।

“BPSC के माध्यम से बेची जा रही नौकरियां”
पीके ने कहा कि उन्हें गांधी मैदान से 20 थानों की पुलिस ने रात के अंधेरे में उठाया था, लेकिन उन्हें छोड़ना पड़ा क्योंकि उन्होंने कोई गलती नहीं की थी। पीके ने कहा कि कोई भी उन पर किसी से एक रुपया लेने, कुछ गलत करने या किसी के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप नहीं लगा सकता। अपने पहले के बयान को दोहराते हुए पीके ने कहा कि बीपीएससी के माध्यम से नौकरियां बेची जा रही हैं, जो एक खुला रहस्य है। पीके ने आगे कहा कि पूरे राज्य में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि बिहार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी और लोजपा सांसद शांभवी चौधरी को पैसे के बदले लोकसभा का टिकट मिला है। उन्होंने कहा कि भूमि सर्वेक्षण एक तरह से दुल्हन की योजना बन कर रह गई है और गांवों में भूमि सर्वेक्षण के नाम पर खुलेआम पैसे लिए जा रहे हैं।