Breaking News

अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, संत रविदास मंदिर के सत्संग भवन का किया उद्घाटन

त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में मत्था टेकने के बाद श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन किये। सीएम योगी ने रामलला के दर्शन और पूजन के बाद एक सौ पन्द्रह लाख की लागत से नवनिर्मित प्राचीन संत रविदास मंदिर में मूलभूत सुविधाओं सहित सौंदर्यीकरण कार्य एवं सत्संग भवन का लोकार्पण किया। इस आधुनिक सत्संग भवन में 400 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है, जो श्रद्धालुओं को सत्संग और धार्मिक आयोजनों के लिए सुविधाजनक स्थान है ।

मुख्यमंत्री अयोध्या के संत रविदास मंदिर में सामूहिक सहभोज कार्यक्रम में भी शामिल हुए। सरयू अतिथि गृह में जनपद में चल रहे विकास कार्यों की भी अधिकारियों से जानकारी ली। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने विकास कार्यों और सुरक्षा को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने जानकारी दी।