पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रशासन ने शहर के सभी पेट्रोल और डीजल फिलिंग स्टेशनों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है। यह कदम अचानक और बिना किसी पूर्व सूचना के उठाया गया, जिससे आम जनता के बीच अफरा-तफरी मच गई है।
क्या है वजह?
अधिकारिक तौर पर अभी इस फैसले की वजह नहीं बताई गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह कदम संभावित सुरक्षा कारणों या ईंधन आपूर्ति संकट के मद्देनज़र उठाया गया है। कुछ रिपोर्टों में यह भी आशंका जताई जा रही है कि देश के अंदरूनी हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं और प्रशासनिक नियंत्रण बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।
आम जनता परेशान
पेट्रोल पंप बंद होने की खबर मिलते ही इस्लामाबाद के कई हिस्सों में लंबी कतारें लग गईं। लोग घबराहट में अपने वाहनों में बचा-खुचा ईंधन भरवाने पहुंचे, लेकिन अधिकांश को मायूसी ही हाथ लगी। स्थानीय नागरिकों ने सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया है और सरकार से जल्द से जल्द स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है।