पंजाब के जिला अमृतसर से बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों अनुसार, आज तड़के सुबह पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से पंजाब के अमृतसर की ओर कई बाइकर YIHA III खतरनाक ड्रोन भेजे। इन ड्रोन का लक्ष्य घनी आबादी वाले रिहायशी इलाकों में तबाही मचाना था। हालांकि, भारतीय सेना की एयर डिफेंस (Air Defence) यूनिट की सतर्कता के चलते ये सभी ड्रोन भारतीय सीमा में दाखिल होते ही ट्रैक कर लिए और कुछ ही सेकंड में सफलतापूर्वक विफल कर दिए गए।
सीमा क्षेत्र में तैनात भारतीय जवानों ने इन खतरनाक ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया। इसके चलते न तो किसी नागरिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा और न ही कोई जान-माल की हानि हुई। शुरुआती जांच से पता चला है कि इन ड्रोन में अत्यधिक विस्फोटक सामग्री लदी हुई थी, जिनका मकसद निर्दोष नागरिकों को नुकसान पहुंचाना था, जो कि पाकिस्तान की लगातार घटिया हरकत को नकाम किया गया।
भारतीय एयर डिफेंस नेटवर्क के Alert का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय हवाई सीमा में घुसते ही रडार और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सेंसर सिस्टम ने उन्हें ट्रैक कर लिया। वहीं AAD यूनिट की कार्रवाई के चलते न तो सिर्फ ड्रोन तबाह किए गए, बल्कि उनका मलबा भी रिहायशी इलाकों से दूर गिरा, तांकि किसी प्रकार की कोई हानि न पहुंचे।