ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सर्वदलीय बैठक शुरु हो गई। यह बैठक संसद भवन में होगी रही है। यह बैठक राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हो रही है। इस बैठक में अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, किरेन रिजीजू, प्रफुल पटेल, सुप्रिया सुले, राहुल गांधी, खरगे, संजय राउत सहित तमाम नेता मौजूद हैं।
भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पीओके, यानी पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर एयर स्ट्राइक की। 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’नाम दिया गया।