Breaking News

अजित पवार की NCP महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्रियों को करेगी सम्मानित, शरद पवार-उद्धव ठाकरे को भी आमंत्रण

महाराष्ट्र (Maharashtra) के स्थापना दिवस (Foundation day) के अवसर पर अजित पवार (Ajit Pawar) के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ‘गौरवशाली महाराष्ट्र महोत्सव’ का आयोजन करने जा रही है। इस समारोह के दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों को सम्मानित करने की योजना बनाई गई है। इसमें एनसीपी के संस्थापक शरद पवार (Sharad Pawar) और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को भी आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम 1 मई से शुरू हो रहा है और चार दिनों तक चलेगा।

एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने बताया, “हम सभी जीवित पूर्व मुख्यमंत्रियों को उनके राज्य के विकास में योगदान के लिए सम्मानित करेंगे। शरद पवार साहेब भी उनमें से एक हैं और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल उन्हें व्यक्तिगत रूप से आमंत्रण देंगे।”

यदि शरद पवार इस आमंत्रण को स्वीकार करते हैं और समारोह में आते हैं तो यह पहला अवसर होगा जब अजित पवार अपने चाचा और राजनीतिक गुरु शरद पवार का सार्वजनिक रूप से सम्मान करेंगे। आपको बता दें कि वह दो साल पर एनसीपी को विभाजित करके भाजपा के साथ सरकार में शामिल हो गए थे। उन्होंने देवेंद्र फडणवीस के साथ महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनाया गया था।

इस सम्मान समारोह में सुशील कुमार शिंदे, नारायण राणे, अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, एकनाथ शिंदे और वर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी आमंत्रित किया गया है।

उद्धव ठाकरे को लेकर जानकारी दी गई है कि वे फिलहाल विदेश में हैं, लेकिन एक वरिष्ठ नेता के जरिए उन्हें आमंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। तटकरे ने कहा, “हमने सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के लिए एक सम्मान पत्र तैयार किया है। यदि कोई नेता समारोह में उपस्थित नहीं हो सके, तो यह पत्र उन्हें अलग से सौंपा जाएगा।”

गौरतलब है कि जुलाई 2023 में अजित पवार ने एनसीपी को दो भागों में बांटते हुए बीजेपी-शिवसेना सरकार के साथ हाथ मिला लिया था और उपमुख्यमंत्री बने थे। उनके साथ आठ और नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद से दोनों गुटों के बीच काफी तल्खी रही है। हालांकि पिछले साल दिसंबर में अजित पवार ने दिल्ली जाकर शरद पवार को जन्मदिन की बधाई दी थी और दोनों कई मौकों पर एक साथ देखे गए हैं।