Breaking News

गंगा की तेज बहाव में बहने से पिता और दो बेटों की गई जान, बच्चों को नदी में तैरना सीखा रहे थे पिता

बिहार में पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को गंगा नदी में डूबकर एक व्यक्ति और उसके दो पुत्रो की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, बाढ़ थाना क्षेत्र निवासी राजा कुमार अपने 12 वर्षीय और 8 वर्षीय पुत्र के साथ धोबिया घाट पर गंगा नदी में स्नान करने के लिये पहुंचे। इस दौरान राजा कुमार अपने दोनों बच्चों को तैरने का प्रशिक्षण दे रहे थे। दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए। बच्चों को डूबता देख राजा कुमार  ने उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई, लेकिन गंगा के तेज बहाव और गहराई के कारण वह खुद भी डूब गए। इस तरह इस हादसे में पिता और उसके दो पुत्रों की मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने गोताखोरों की मदद से शवों को नदी से बाहर निकाला। पोस्टमॉटर्म के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं इस घटना ने पूरे परिवार को गहरा सदमा दे दिया।