मंगलवार (15 अप्रैल) को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। आज दिनभर सेंसेक्स 1600-1700 के बीच कारोबार करता नजर आया। सेंसेक्स 1577 अंक चढ़कर 76,734 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 500 अंक उछलकर ये 23,328 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 1700 अंक (2.22%) से ज्यादा चढ़कर 76,850 के स्तर पर और निफ्टी में भी 500 अंक (2.24%) से ज्यादा की तेजी रही, ये 23,350 के स्तर पर पहुंच गया था।
सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में तेजी रही। इंडसइंड बैंक करीब 7%, अडानी पोर्ट्स 4%, टाटा मोटर्स 4.4%, लार्सन एंड टुब्रो 4.25% और एक्सिस बैंक करीब 4% ऊपर कारोबार कर रहे थे। निफ्टी के 50 शेयरों में से 47 में तेजी रही।
ग्लोबल मार्केट में तेजी, विदेशी निवेशकों ने 2,519 करोड़ निकाले
- 14 अप्रैल को अमेरिका का डाउ जोन्स 312 अंक (0.78%), नैस्डेक कंपोजिट 107 अंक (0.64%) और S&P 500 इंडेक्स 42 अंक (0.79%) चढ़कर बंद हुए।
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 302 अंक (0.89%) चढ़कर 34,285 पर है। कोरिया के कोस्पी में 0.80% (19 अंक) की तेजी है, ये 2,475 पर कारोबार कर रहा है।
- चीन का शंघाई कंपोजिट में 0.30% की गिरावट है, ये 3,253 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 0.15% की गिरावट है।
- 9 अप्रैल को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 2,519.03 करोड़ के शेयर बेचे। जबकि भारतीय यानी घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 3,759.27 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
बाजार में तेजी की वजह
1. अमेरिकी टैरिफ से 90 दिन की राहत
2. भारत-अमेरिका ट्रेड डील होने की उम्मीद