अमेरिका (America) के राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump ) ने सोमवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह जल्द ही विदेशी दवाइयों (medicines) पर भी टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं. ट्रंप ने कहा, ‘मैं जब चाहूं, टैरिफ लगा सकता हूं और यह बहुत दूर नहीं है जब हम फार्मास्युटिकल आयात पर टैरिफ लगाएंगे.
इस दौरान ट्रंप ने ईरान को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘ईरान हमसे डील करना चाहता है, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि कैसे करना है.’ ट्रंप का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु कार्यक्रम के मुद्दे पर एक बार फिर से बातचीत शुरू हुई है.
‘उससे युद्ध नहीं करते जो आपसे 20 गुना बड़ा हो’
ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को लेकर कहा, ‘वह हमेशा मिसाइलें खरीदने की कोशिश में रहते हैं. सुनिए, जब आप युद्ध शुरू करते हैं, तो आपको यह पता होना चाहिए कि आप वह युद्ध जीत सकते हैं. आप किसी ऐसे से युद्ध शुरू नहीं करते जो आपसे 20 गुना बड़ा हो, और फिर उम्मीद करते हैं कि लोग आपको कुछ मिसाइलें दे देंगे.’
जेलेंस्की ने ट्रंप को दिया यूक्रेन आने का न्योता
बता दें कि जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को यूक्रेन के युद्धग्रस्त इलाकों का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की चाहते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप यूक्रेन के युद्धग्रस्त इलाकों का दौरा कर यह जानें कि पुतिन ने उनके देश का क्या हाल कर दिया है.