बठिंडा में कोर्ट परिसर में बड़ा हंगामा देखने को मिला है। पंजाब पुलिस की महिला कांस्टेबल की आज बठिंडा कोर्ट में पेशी थी। इसी दौरान कोर्ट परिसर में हंगामा देखने को मिला जिसमें एक-दूसरे पर थप्पड़ पर थप्पड़ और मुक्के जड़े गए।
गौरतलब है कि आज महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर की पेशी थी और इस मौके एक अन्य महिला गुरमीत कौर उर्फ गगन भी कोर्ट पहुंची। गुरमीत कौर ने महिला कांस्टेबल पर गंभीर आरोप लगाए। गुरमीत कौर उर्फ गगन का कहना है कि कांस्टेबल अमनदीप कौर के उसके पति बलजिंदर सोनू के साथ अवैध संबंध हैं और ये दोनों साथ मिलकर नशा बेचने का काम करते हैं।
इस दौरान कोर्ट परिसर में महिला की अपने पति के साथ ही बहस हुई और दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे को थप्पड़ और मुक्के मारते हुए दिखाई दिए। मौके पर माहौल काफी गरमाया रहा और कोर्ट परिसर में काफी हंगामा देखने को मिला। बता दें कि पंजाब पुलिस की कांस्टेबल व Insta Queen अमनदीप कौर काली थार में 17.71 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार की गई थी, इसी के चलते गत दिन पंजाब पुलिस की कांस्टेबल अमनदीप कौर को एक दिन का पुलिस रिमांड मिला था। रिमांड खत्म के चलते आज एक बार फिर कोर्ट में पेशी थी। आपको ये भी बता दें कि पंजाब पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए महिला कांस्टेबल को बर्ख्सात कर दिया है।