पंजाब के सरकारी डिपुओ से राशन लेने वाले लोगों के अहम खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” से जुड़े राशन कार्ड धारक परिवारों द्वारा 31 मार्च 2025 तक ई-के.वाई.सी. करवाना होगा। अगर राशन कार्ड धारक परिवारों ने तुरन्त ई-के.वाई.सी. नहीं करवाई तो उनको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक, ये प्रक्रिया राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) 2013 चल रही है। इसमें फर्जी राशन कार्ड धारकों सहित गलत तरीके से योजना का लाभ लेने वाले कई अन्य लोगों का पता कट जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक डॉ. नवरीत ने लाभार्थियों से अपील की कि वे अपने निकटतम राशन डिपो धारकों से तालमेल करते हुए 31.03.2025 तक ई-के.वाई.सी. के लिए आवेदन करें। उन्होंने कहा कि ई-के.वाई.सी. ना होने पर लाभार्थियों का गेहूं कोटा रद्द किया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले इस संबंधी जानकारी देते हुए खाद्य आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने कहा था कि ई-के.वाई.सी. करवाने के लिए लोगों को किसी अन्य जगह पर जाने की जरूरत नहीं है। जिस डिपो से राशन मिलता है वहीं पर जाकर करवा सकते हैं। इसके लिए किसी से भी कोई पैसे नहीं लिए जाएंगे।
मंत्री ने कहा था कि अगर कोई व्यक्ति आपसे ई-के.वाई.सी. के लिए पैसे मांगते है इस संबंधी तुरन्त विभाग सूचित करें। इसके बाद उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पंजाब में कुल 1.55 करोड़ लोगों को सरकारी डिपुओं से सब्सिडी पर राशन मिलता है, जिनमे से 1.17 करोड़ लोगों ने ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर ली है।