राज्यसभा सांसद और क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपने एम.पी. लैड फंड से सिविल सर्जन कार्यालय एवं जिला रैडक्रॉस सोसायटी को 3 एंबुलैंस भेंट की। इन एम्बुलैंस का उपयोग जिले में मरीजों के परिवहन और उनके त्वरित उपचार को सुनिश्चित करने के लिए किया जाएगा। सांसद हरभजन सिंह ने इसके अलावा दिव्यांगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला रैडक्रॉस सोसायटी को 5 बैटरी चालित व्हीलचेयर भी प्रदान की। सांसद और डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने एंबुलैंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सांसद हरभजन ने कहा कि इन 5 एम्बुलैंस में से 2 एंबुलैंस सिविल सर्जन कार्यालय और 1 एम्बुलैंस रैडक्रॉस सोसायटी को दी गई है। यह एंबुलेंस मरीजों को जल्द और सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने में मदद करेंगी। उन्होंने जिला वासियों की भविष्य में भी हर संभव मदद करने का आश्वासन देते हुए कहा कि वे जनता की सेवा के लिए सदैव उपलब्ध है।
डिप्टी कमिश्नर ने सांसद की इस पहल के लिए सांसद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एम्बुलेंस के माध्यम से किसी भी मरीज या दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाकर बेशकीमती जीवन बचाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि मोहल्ला सरन तहसील नकोदर के जगदीश, गांव मालोवाल की सुखजीत कौर, बस्ती बावा खेल के जसवीर सिंह, गांव सिंधर के अमरीक सिंह और गांव कांग कलां के यादविंदर सिंह को इन व्हील चेयर का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. गुरमीत लाल, जिला प्रोग्राम अधिकारी-कम-सचिव जिला रैडक्रॉस सोसायटी मनजिंदर सिंह व अन्य उपस्थित थे।