रामपथ पर बने बहुमंजिला त्रिवेणी सदन में भीषण आग लग गई। घटना से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं।
यूपी के अयोध्या में रामपथ स्थित बहुमंजिला त्रिवेणी सदन में मंगलवार को आग लग गई। त्रिवेणी सदन में डॉरमेट्री, दुकान, रेस्टोरेंट और पार्किंग की सुविधा है। धुआं निकलता देख आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
घटना कोतवाली नगर के अमानीगंज की है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। पछुवा हवा के असर से आग विकराल रूप लेती जा रही है। त्रिवेणी सदन विकास प्राधिकरण का भवन है।
त्रिवेणी सदन का संचालन सुखसागर हॉस्पिटैलिटी करता है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र है। एसी के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।