Breaking News

कनाडा में पंजाबी युवक की मौ’त, घर में मचा कोहराम

जी-रोटी की तलाश में विदेश गए युवक की मौत की बुरी खबर से घर में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार कस्बा भगता भाई के युवक कमलदीप सिंह (29) की बीती रात कनाडा के शहर सरी में अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक युवक के पिता सुखमंदर सिंह ने भारी मन से बताया कि उसके बेटे कमलदीप सिंह की शादी वर्ष 2018 में बरनाला की जसप्रीत कौर के साथ हुई थी।

यह दम्पति उच्च शिक्षा और बेहतर जीवन की तलाश में कनाडा चले गए, लेकिन जाते समय उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि विदेश में रहना उनकी खुशियों को छीन लेगा। सुखमंदर सिंह ने बताया कि हर दिन की तरह उनके बेटे और बहू खाना खाकर सो गए, लेकिन जब अगली सुबह जसप्रीत कौर ने अपने पति को जगाने की कोशिश की तो वह नहीं उठा।