Breaking News

ऋतिक ने एक्स वाइफ सुजैन के नाम लिखा पोस्ट, यूजर्स बोले- भाभी …

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और उनकी एक्स वाइफ सुजैन (Ex-Wife Suzanne) इंडस्ट्री में जाना-माना चेहरा है। ऋतिक और सुजैन (Hrithik and Sussanne) ने साल 2014 में दोनों से अलग होने का फैसला लेते हुए एक दूसरे को तलाक दे दिया था। हालांकि, तलाक के बाद भी ऋतिक और सुजैन काफी अच्छे दोस्त हैं। हाल ही में ऋतिक रोशन ने अपनी एक्स वाइफ के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा। उन्होंने पोस्ट में सुजैन के सपनों की बात की।

ऋतिक ने सुजैन खान के लिए लिखा पोस्ट
सुजैन खान एक इंटीरियर डिजाइनर हैं और अपने करियर में उन्होंने एक नई उपलब्धि हासिल की है। सुजैन ने हैदराबाद में अपना दूसरा चारकोल प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। ऋतिक ने इस उपलब्धि पर एक्स वाइफ के लिए पोस्ट लिखा है। ऋतिक ने लिखा कि सुजैन आप पर गर्व है। उन्होंने इस पोस्ट में बताया कि कैसे 20 साल पहले सुजैन ने जो सपना देखा था, वो सच हो गया है।

क्या बोले ऋतिक रोशन?
ऋतिक ने लिखा- “सपनों से सच्चाई। सुजैन, आप पर बहुत गर्व है। मुझे याद है 20 साल पहले आप इसी कॉन्सपेट को लेकर सपने देखती थीं, आज जब हैदराबाद में दूसरा चारकोल प्रोजेक्ट लॉन्च कर रही हैं, तो मैं उस छोटी लड़की की तारीफ करने के अलावा कुछ नहीं कर सकता जिसने कई साल पहले सपना देखने की हिम्मत दिखाई थी।”

 

क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?
ऋतिक रोशन के इस पोस्ट पर बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन आया है। एक यूजर ने दुखी होते हुए पूछा कि आखिर इन लोगों का तलाक क्यों हुआ था। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- डायवोर्स गोल्स। एक तीसरे यूजर ने लिखा- भाई अभी भी इन्हें प्यार करते हैं। बहुत से यूजर्स ने ऋतिक रोशन की तारीफ की है।

ऋतिक रोशन और सुजैन खान की बात करें तो दोनों ने साल 2000 में एक दूसरे से शादी रचाई थी। 14 साल शादी के बंधन में रहने के बाद, सुजैन और ऋतिक ने साल 2014 में एक दूसरे से तलाक लिया था।