Breaking News

हरियाणा के किसानों की हुई मौज, CM सैनी ने कर दिया बड़ा ऐलान

हरियाणा सरकार किसानों के हित में कई योजनाएं ला रही है। अब सरकार ने यह फैसला किया है कि रबी फसलों के प्रति एकड़ औसत उत्पादन की सीमा में बढ़ोतरी की जाएगी। बताया जा रहा है कि सीएम सैनी का यह फैसला प्रदेश की पांच फसलों पर लागू किया जाएगा।

इन फसलों में प्रति एकड़ औसत उत्पादन की सीमा में की बढ़ोतरी

  1. जौ की फसल उत्पादन सीमा 15 क्विंटल से बढ़ाकर 16 क्विंटल प्रति एकड़ किया गया
  2. चने का औसत उत्पादन सीमा 5 क्विंटल से बढ़ाकर 6 क्विंटल प्रति एकड़ कर दिया गया।
  3. सूरजमुखी का उत्पादन सीमा 8 क्विंटल से बढ़ाकर 9 क्विंटल प्रति एकड़।
  4. मूंग की फसल का औसत उत्पादन सीमा बढ़ाते हुए 3 क्विंटल से 4 क्विंटल प्रति एकड़ किया।
  5. मसूर का औसत उत्पादन जो अभी तक फिक्स नहीं था उसको प्रति एकड़ 4 क्विंटल तय किया।