पंजाब में दिन-दिहाड़े बड़ी वारदात सामने आई, जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घुमान थाने की पुलिस ने हत्या करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में एस.एच.ओ. गुरविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में जरनैल सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी गांव बोलेवाल ने बताया कि वह सरकारी स्कूल तकापुर में अध्यापक के पद पर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि वह अपने रिश्तेदारों के यहां एक कार्यक्रम में गए हुए थे और जब वह करीब 12 बजे अपने घर पहुंचे तो उनके घर का बाहरी गेट खुला हुआ था।
उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो गुरदीप सिंह निवासी बोलेवाल ने उसके पिता निर्मल सिंह के सिर पर लकड़ी की किसी वस्तु से वार किया, जिससे उसके पिता जमीन पर गिर गए, जबकि उक्त व्यक्ति मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपने पिता को जगाने की कोशिश की तो उनकी मौत हो चुकी थी। एस.एच.ओह. गुरविंदर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस ने जरनैल सिंह के बयानों के आधार पर गुरदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।