परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्राम आज 11 बजे शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चर्चा में शामिल हुए छात्रों को तिल के लड्डू खिलाए। साथ ही उन्हें हेल्थ से जुड़े कुछ टिप्स भी दी। पीएम मोदी ने छात्रों को बताया कि उन्हें क्या खाना चाहिए और क्या नहीं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए ‘क्रिकेट’ से जुड़ा एक मंत्र दिया।
पीएम ने बच्चों से कहा कि आपने देखा होगा कि जब क्रिकेट खेलते हैं तो मैच के दौरान स्टेडियम से आवाज आती है। कोई कहता है सिक्स, कोई कहता है फोर। क्या वह बैट्समैन सुनता है या फिर वह उस बॉल को देखता है। अगर वह सुनकर चौके-छक्के मारने लगे तो आउट हो जाएगा। इसका मतलब है कि बैट्समैन उस प्रेशर का परवाह नहीं करता है। उसका पूरा ध्यान उस बॉल पर होता है। अगर आप उस प्रेशर को न लेते हुए अपना ध्यान इस पर लगा दें कि आज मुझे इतना पढ़ना है, तो आप आराम से कर लेंगे।
बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के लिए देश भर में रिकॉर्ड पांच करोड़ से अधिक पंजीकरण कराए गए हैं। प्रधानमंत्री विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षाओं से पहले देश भर के परीक्षार्थियों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को संबोधित करते हैं ताकि बच्चों को परीक्षा के तनाव से बचाने में मदद मिल सके। यह कार्यक्रम छात्रों और उनके माता-पिता, शिक्षकों के साथ सीधे संवाद से तथा वीडियो कॉफ्रेंसिग माध्यम से संचालित किया जाता है।