Breaking News

पंजाब में बड़ा हादसा, घर में रखे पाठ के भोग दौरान मची चीख-पुकार

तरनतारन के गांव साबरा में एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है, जहां एक घर में आयोजित सहज पाठ के भोग के दौरान एक मकान की छत गिर गई, जहां 20 से 22 लोग घर की छत के नीचे आ गए और एक महिला व एक पुरुष की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हरभजन सिंह उर्फ लवली पुत्र भगवान सिंह के घर सहज पाठ भोग था और उनके घर पर काफी लोग आए हुए थे।

incident punjab

बताया जा रहा है कि लोग घर की छत पर टेंट लगाकर बैठे थे और छत काफी पुरानी थी, जिसके कारण वह गिर गई और 20 से 22 लोग छत के नीचे आ गए और एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। इस बीच लोग चीखने-चिल्लाने लगे तो मौके पर एंबुलेंस बुलाई गई और घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।