Wednesday , February 12 2025
Breaking News

मुंबई एयरपोर्ट पर अवैध तस्करी मामले में केन्या की चार महिलाएं अरेस्ट, 4 करोड़ रुपये का सोना बरामद

केन्या (Kenya)की चार महिलाओं (Four women)को मुंबई एयरपोर्ट(mumbai airport) पर सोने की अवैध तस्करी(illegal smuggling of gold) के मामले में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (directorate of revenue intelligence)ने गिरफ्तार किया है. उनसे पास करीब चार करोड़ रुपये मूल्य का 5 किलो सोना बरामद किया गया है. पकड़ी गईं महिलाओं का मकसद एयरपोर्ट से बाहर निकलकर किसी तस्कर को यह सोना सौंपना था लेकिन उससे पहले ही वो पकड़ी गई हैं.

मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने केन्या की चार महिलाओं को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों के अनुसार, इन महिलाओं के पास से 4 करोड़ रुपये मूल्य का कुल 5.185 किलोग्राम सोना जब्त किया है.

बुर्के और कपड़ों में छिपाया था सोना

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक DRI अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं ने सोने को बुर्के और अन्य कपड़ों में छिपा रखा था ताकि कस्टम जांच से बचा जा सके. उन्हें गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया.

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार महिलाएं केन्या के नैरोबी शहर से मुंबई पहुंची थीं. सुरक्षा एजेंसियों को पहले से ही इनपुट मिला था कि एक अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह सक्रिय रूप से सोने की तस्करी में लिप्त है. इसी सूचना के आधार पर महिलाओं को एयरपोर्ट पर रोका गया और जांच के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में सोना बरामद हुआ.

पकड़ी गईं महिलाओं का मकसद एयरपोर्ट से बाहर निकलकर किसी तस्कर को यह सोना सौंपना था. हालांकि, DRI की सतर्कता के चलते यह प्रयास विफल हो गया और चारों महिलाओं को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. DRI अब इस मामले में गिरफ्तार महिलाओं से गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके.