अमेरिका (America) के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने सोमवार को विदेश विभाग (Foreign Department) में बतौर राष्ट्रपति (President) अपना आखिरी भाषण (Last speech) दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका दुनिया में हर प्रतिस्पर्धा जीत रहा है, वहीं अमेरिका के विरोधियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 82 वर्षीय बाइडन अमेरिका के विदेश विभाग के मुख्यालय पहुंचे और अपने प्रशासन के दौरान हासिल की गईं उपलब्धियों का जिक्र किया। बाइडन ने कहा कि ‘एक नए युग की शुरुआत हो रही है। चार वर्षों में हमने कई मुश्किलों का सामना किया, लेकिन हम मजबूत होकर उभरे हैं। वैश्विक अर्थव्यवस्था, तकनीक आदि में भारी प्रतिस्पर्धा है। अभी, मेरे विचार से, हमारे प्रशासन की बदौलत, अमेरिका वैश्विक प्रतिस्पर्धा जीत रहा है।’
रक्षा और अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर उपलब्धियां गिनाईं
आगामी 20 जनवरी को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होना है। ऐसे में बाइडन का कार्यकाल अब समाप्ति की ओर है। बाइडन ने विदेश विभाग में दिए भाषण में अपनी सरकार की विदेश नीतियों पर बात की और कहा कि मैंने हर आयाम में अमेरिका की शक्ति को बढ़ाया है। हमने अपनी कूटनीतिक शक्ति को बढ़ाया है, जिससे हमारे इतिहास की तुलना में आज हमारे सहयोगी कई देश हैं।’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘हमने अपनी सैन्य शक्ति में वृद्धि की है, रक्षा उद्योग में महत्वपूर्ण निवेश किया है। हमने कृत्रिम बुद्धिमत्ता और भविष्य की अन्य प्रौद्योगिकियों में अग्रणी भूमिका निभाई है। हमने आर्थिक शक्ति में वृद्धि की है, दुनिया में सबसे गतिशील अर्थव्यवस्था का निर्माण किया है। अब, अमेरिका अधिक सक्षम है ।
बाइडन ने नाटो और क्वाड का किया जिक्र
बाइडन ने कहा कि ‘नाटो पहले से कहीं अधिक सक्षम है और इसके कई सहयोगी अब नाटो में अपना उचित हिस्सा भी दे रहे हैं। मेरे पदभार संभालने से पहले, नौ नाटो सहयोगी अपने सकल घरेलू उत्पाद का 2 प्रतिशत रक्षा पर खर्च कर रहे थे। अब 23 2 प्रतिशत खर्च कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, हिंद प्रशांत महासागर क्षेत्र में हमने साझेदारी को मजबूत किया है और चीन के आक्रामक व्यवहार को चुनौती दी है। साथ ही क्षेत्र में शक्ति को संतुलित करने के लिए नई साझेदारियां बनाई हैं। बाइडन ने अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के बीच AUKUS रक्षा समझौते का जिक्र किया और क्वाड की अहमियत पर भी चर्चा की। बाइडन ने यूक्रेन युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि जब पुतिन ने यूक्रेन पर हमला किया तो रूस को लगा कि वे कुछ ही दिनों में कीव पर कब्जा कर लेंगे, लेकिन सच्चाई यह है कि उस युद्ध के शुरू होने के बाद से, मैं अकेला व्यक्ति हूं जो कीव के साथ खड़ा है। अब तीन साल बाद भी पुतिन अपने किसी रणनीतिक उद्देश्य को हासिल करने में विफल रहे हैं।
‘ट्रंप के लिए मजबूत स्थिति छोड़कर जा रहे’
राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी विदेश नीति के उनके नेतृत्व ने अमेरिका को अधिक सुरक्षित और आर्थिक रूप से अधिक सुरक्षित बना दिया है, उन्होंने तर्क दिया कि राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प को एक ऐसा राष्ट्र विरासत में मिलेगा जिसे चार साल पहले की तुलना में अधिक मजबूत और विश्वसनीय माना जाता है।