Breaking News

दर्दनाक हादसा: टैंकर चालक ने 2 बाइक सवारों को कुचला, मौत…मची चीख-पुकार

 दिल्ली-सिरसा नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा देखने को मिला। यहां दूध के टैंकर ने दो बाइक सवारों को कुचल दिया। इस हादसे के बाद दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद टैंकर चालक मौके से भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा गढ़ी गांव के बस स्टैंड पर के पास हुआ। दोनों मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर हांसी के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया।