मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से ‘प्रगति यात्रा’ पर निकलने वाले हैं लेकिन अपनी यात्रा से पहले सीएम ने आज बिहार कैबिनेट की बैठक बुलाई है. 2 सप्ताह बाद नीतीश कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री आज कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. वैसे तो मंत्रिपरिषद की बैठक पहले शुक्रवार 20 दिसंबर को 4 बजे से होने वाली थी लेकिन अब यह बैठक आज ही होगी.
नीतीश कैबिनेट की बैठक को लेकर सभी संबंधित विभाग और अधिकारियों को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से निर्देश जारी किया गया है. जिस तरह से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ‘माई-बहिन मान योजना’ के माध्यम से 2500 रुपये प्रति महीने देने का ऐलान किया है, उससे माना जा रहा है कि एनडीए सरकार भी कोई बड़ी घोषणा कर सकती है. ऐसे में आज की कैबिनेट बैठक पर विशेष नजर रहेगी.
3 दिसंबर को इससे पहले कैबिनेट की बैठक हुई थी. अब दो सप्ताह बाद कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हाल में यह बैठक होगी. बैठक में इस पर नजर रहेगी कि मुख्यमंत्री अपनी यात्रा से पहले कौन सा बड़ा फैसला लेते हैं. साथ ही नौकरी और रोजगार को लेकर भी कोई बड़ा फैसला लेते हैं या नहीं?