बिहार के बाहुबली राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव के पटना वाले ठिकानों पर पुलिस ने छापा मारा है। पिंकू पर पटना AIIMS के सुरक्षा अधिकारी पर गोली चलाने का आरोप है। छापेमारी में अवैध हथियार, जमीन के कागजात और लाखों रुपये बरामद हुए हैं। यह घटना पटना में हुई और पुलिस काफी समय से पिंकू की तलाश कर रही थी।
राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव मुश्किल में फंस गए हैं। पटना AIIMS के सुरक्षा अधिकारी पर गोलीबारी के मामले में पुलिस ने उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की है। पिंकू यादव पर आरोप है कि उन्होंने पटना AIIMS के एक अधिकारी पर गोली चलवाई थी और उन्हें धमकी भी दी थी। इस घटना के बाद से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।
पुलिस ने पिंकू यादव के खगौल थानांतर्गत कोठवां स्थित घर समेत कई ठिकानों पर छापा मारा। इस छापेमारी में पुलिस को कई अहम चीजें मिलीं। पुलिस ने तीन बिना लाइसेंस वाली बंदूकें बरामद की हैं। साथ ही 11 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी भी मिली है। पुलिस ने नोट गिनने की एक मशीन भी जब्त की है।
इसके अलावा पुलिस को भारी मात्रा में पुराने स्टांप और जमीन से जुड़े कई कागजात भी मिले हैं। पुलिस ने पैसे के लेनदेन से जुड़े कई फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट भी बरामद किए हैं। साथ ही कई और संदिग्ध सामान भी मिला है। पुलिस इन सबूतों की जाँच कर रही है।