Wednesday , December 18 2024
Breaking News

कोल्ड वेव की चपेट में बिहार, रोहतास सबसे ठंडा शहर, 19 दिसंबर तक 17 जिलों में अलर्ट

बिहार में शीतलहर का प्रकोप कम नहीं हो रहा है. अभी जनवरी तक कंपकपाने वाली ठंड रहेगी. मौसम विभाग ने दो दिनों तक 17 जिलों में शीतलहर और कोहरा को लेकर अलर्ट जारी किया है. उत्तर पश्चिम भारत में भीषण शीतलहर का भी असर बिहार में देखने को मिलेगा. भीषण ठंड को देखते हुए आपदा विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी किया है.

पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में रोहतास का डेहरी सबसे ठंडा जिला दर्ज किया गया. यहां का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावे वाल्मीकिनगर 11.9, गोपालगंज 10, सीतामढ़ी के पुपरी 9.3, मधुबनी 10.2, सुपौल 12.8, मुजफ्फरपुर 9.6, मधेपुरा 9.3, इन सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में 0.1 से 0.6 डिग्री की गिरावट हुई.

उत्तर पश्चिम भारत में 17 दिसंबर से अगले 5 से 7 दिनों तक भीषण शीतलहर की संभावना है. उत्तर पश्चिम भारत में जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड राज्य शामिल हैं. इन राज्यों में शीतलहर का असर बिहार में भी देखने को मिल सकता है.