Wednesday , December 18 2024
Breaking News

बिहार में बहुत बड़ा एक्शन, एक साथ 100 अपराधियों के घर JCB लेकर पहुंची पुलिस, मचा हड़ंकप

मोतीहारी: पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लिया. फरार चल रहे लगभग 100 अपराधियों के घर पर पुलिस जेसीबी लेकर पहुंची और घरों को तोड़ने लगी. एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर फरार वारंटियों के खिलाफ पूरे जिला में एक साथ कुर्की जब्ती अभियान चलाया जा रहा है.

पुलिस का बुलडोजर वारंटी के घर पर पहुंचते ही कई अभियुक्तों ने सरेंडर कर दिया. मोतिहारी शहर के एक मुहल्ला में एसपी स्वर्ण प्रभात खुद हथौड़ा और अन्य सामग्रियों से लैस पुलिसकर्मियों को लेकर पहुंच गए. एक अपराधी विश्वनाथ विश्वास के घर का अपने निर्देशन में कुर्की कराया.

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पूरे जिले में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है. लगभग 100 अपराधियों के घर पर जेसीबी के साथ पुलिस पहुंची है. सभी वारंटियों को न्यायालय में आत्मसमर्पण करने का अल्टीमेटम दिया गया था. नोटिस मिलने के बावजूद निर्धारित समय में इन वारंटियों ने आत्मसमर्पण नहीं किया. जिसके बाद इनके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है.