Breaking News

सुखबीर सिंह बादल पर हमले के बाद सीएम मान की बड़ी कार्रवाई

श्री दरबार साहिब के बाहर सेवा के दौरान सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले की घटना को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि पंजाब पुलिस ने आज एक बड़ी घटना होने से रोक दी है। यह पंजाब पुलिस की मुस्तैदी का ही नतीजा है कि पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साजिश नाकाम हो गई है।

पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से हमलावर को मौके से ही गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। उन्होंने कहा कि मैं पुलिस की मुस्तैदी की सराहना करता हूं, सुखबीर बादल पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। वहीं  पुलिस को घटना की तुरंत जांच कर रिपोर्ट सौंपने के सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं।